The Ranveer Show हिंदी

Meri HONEST Bullying Story - BeerBiceps TRUE Story | The Ranveer Show हिंदी 44

Episode Summary

नमस्ते दोस्तों! क्या बचपन में कभी आपको Bullying का सामना करना पड़ा है? क्या School में बच्चे, खास तौर पर आपके Seniors आपको Bully करते हैं? आज मैं आपके साथ Share करने वाला हूँ मेरी Life की ऐसी ही एक Story जहाँ सिर्फ 13 साल की उम्र में मुझे भी Bullying का सामना करना पड़ा था। बचपन के कुछ Bad Experiences आपको Badly Impact करते हैं खास कर जब आप अपने Teenage Life में हो। Teenage में अक्सर लोग Insecurities और Career Pressure का सामना करते हैं। लेकिन कहानी सिर्फ School, College या Teenage में ही खत्म नहीं होती। Successful Adult बनने के बाद भी आपको Adult Bullying का सामना करना पड़ेगा, Hate Comments का सामना करना पड़ेगा और Psychological Bullying का सामना करना पड़ेगा। Bullying कैसे एक बच्चे के Mental Health और Confidence को कम कर देती है? Bullying से किसी भी बच्चे के Mindset पर कैसा असर पड़ता है और उस Mental Trauma से बाहर कैसे आए जानने के लिए इस Video को आखिर तक ज़रूर देखो सिर्फ और सिर्फ आपके Favourite BeerBiceps Hindi Channel Ranveer Allahbadia पर।