The Ranveer Show हिंदी

REAL Astras Explained By Hinduism Researcher Akshat Gupta | The Ranveer Show हिंदी 109

Episode Summary

नमस्ते दोस्तों! The Ranveer Show हिंदी के 109th Episode में आप सभी का स्वागत है. आज के Podcast में हमारे साथ जुड़ चुके हैं Astras के Expert Akshat Gupta जो एक Author है। ये कई Bollywood Production Houses के लिए Scripts लिख रहे हैं। Hinduism और Indian History पर इनकी Knowledge वाकई सराहनीय है। इस Podcast में हम बात करेंगे ढ़ेर सारी बातें Astra क्या होता है, Astras कितने प्रकार के है, Mahabharata में इस्तेमाल किए Astron के नाम, Powers Of Astras, Brahmastra किसने बनाया, Brahmasheela क्या होता है और सबसे शक्तिशाली Astraके बारे में। साथ ही साथ हम बात करेंगे Most Powerful Weapons, Nagastra का महत्व, Garud और Nagon की दुश्मनी की कहानी, Maharishi Kashyap के Wives, Amitabh Bachchan In Brahmastra, Agniastra और Varunastra क्या होते है और Twashtarastra क्या होता है के बारे में और भी ढ़ेर सारी बातें। मैं आशा करता हूँ कि ये Video आप सभी Viewers को पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी को जिन्हें Hinduism और Astras के बारे में जानने में Interest है। Kalyug में Pralay आने की वजह, धरती का विनाश और Brahmashtra Movie के Spoilers जैसी चीज़ों के बारे में हम Discuss करेंगे इस Hindi Podcast में सिर्फ और सिर्फ आपके Favourite BeerBiceps Hindi Channel Ranveer Allahbadia पर।