The Ranveer Show हिंदी

Swami Mukundananda - Bhagawad Geeta, Kaala Jaadu Aur Mukti 🧘🏻‍♀️ | The Ranveer Show हिंदी 70

Episode Summary

नमस्ते दोस्तों! The Ranveer Show हिंदी के 70th Episode में आप सभी का स्वागत है। आज के Podcast में हमारे साथ जुड़ चुके है JKYog (Jagadguru Kripaluji Yog) के Founder Swami Mukundananda जी, जो ना सिर्फ एक अच्छे Spiritual Leader है बल्कि एक Best Selling Author भी है। साथ ही में वो एक Vedic Scholar भी है। Swami Mukundananda जी IIT Delhi और IIM Calcutta के Student रह चूके है। इनके साथ एक बेहतरीन Podcast हमारे English Channel BeerBiceps पे आप देख सकते हैं। इस Podcast में हम बात करेंगे ढ़ेर सारी बातें Bhagwad Geeta Ke Adhyay, Visualization Meditation, Ishwar और Parmeshwar में अंतर जैसे Topics पर। साथ ही साथ हम Discuss करेंगे कि Left Hand Of God, What Is Black Magic, Kundalini Chakra Jagran के Drawbacks, भूत-प्रेत और फरिश्ते क्या होते है और Covid 19 और Pralay के बीच क्या Relation है के बारे में और भी ढेर सारी बातें। मैं आशा करता हूँ कि ये Video आप सभी Viewers को पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी लोगों को जिन्हें Bhagwad Geeta की Learnings और Left Hand Of God जैसे Topics का शौक है। Importance of Yoga, Karmayog In Geeta, Techniques Of Meditation, जीवन का सही लक्ष्य, Black Magic, Chakras Activation के Limitations जैसी चीज़ों के बारे में हम Discuss करेंगे इस Hindi Podcast में सिर्फ और सिर्फ आपके Favourite BeerBiceps Hindi Channel Ranveer Allahbadia पर।