The Ranveer Show हिंदी

Tech Burner Aur Tabaahi - Android Vs Apple, Relationship & Future Tech, The Ranveer Show हिंदी 113

Episode Summary

नमस्ते दोस्तों! The Ranveer Show हिंदी के 113th Episode में आप सभी का स्वागत है. आज के Podcast में हमारे साथ जुड़ चुके हैं Tech के महाराजा Shlok Srivastava जिन्हें आप से Tech Burner के नाम से भी जानते हो। इनके Tech Related Tips और Tricks बहुत ही Amazing होते है। इस Podcast में हम बात करेंगे ढ़ेर सारी बातें Introvert People, Tech Burner की Love Life, Tech Audience कैसी होती है, Metaverse कैसा होगा, Facebook Instagram का Future, Russia में Meta का Ban होना, Mark Zuckerberg की Winning Mentality, और Meta का Future के बारे में। साथ ही साथ हम बात करेंगे India में Youtube का Growth, Android की खासियत, Apple के Founder Steve Jobs, Apple के Innovation, IPhone 13 और Iphone 14 में Difference, How To Control Anger, Meditation क्यूँ करना चाहिए, Spiritual Goals, Material Goals, Ego Battles के बारे में और भी ढ़ेर सारी बातें। मैं आशा करता हूँ कि ये Video आप सभी Viewers को पसंद आएगा। खास तौर पर उन सभी को जिन्हें Tech की Duniya के बारे में जानने में Interest है। Ranveer Allahbadia कैसे Criticism Handle करते है, Tech Burner के Negatives, Life में Negativity होने से परिणाम, Meditation के Tips और Spirituality या Materials Goals से मिली हुई Satisfaction जैसी चीज़ों के बारे में हम Discuss करेंगे इस Hindi Podcast में सिर्फ और सिर्फ आपके Favourite BeerBiceps Hindi Channel Ranveer Allahbadia पर।